तुझे जीवन की डोर से बाँध लिया है
तेरे जुल्म-ओ-सितम सर आँखोंपर
मैने बदले में प्यार के प्यार दिया है
तेरी खुशियाँ और गम सर आँखोंपर
अप्सरा कोई आये तो देखू नही
कोई बहकाये हस के तो बहकू नही
तोरे मतवारे नैनों ने जादू किया
तेरी उल्फ़त सनम सर आँखोंपर
मेरे जीवन की अनमिट कहानी है तू
मेरी तकदीर और जिंदगानी है तू
लिये फिरते हैं सब से छुपाये हुये
तेरी तसवीर हम सर आँखोंपर
चाँद सूरज भी हैं तेरी परछाईयाँ
तुझ से रोशन हुयी दिल की गहराईयाँ
तेरे चेहरे की झिलमिल से मंज़िल मिली
ऐसी प्यारी पूनम सर आँखोंपर
4:17..Tujhe Jeevan Ki Dor - Dev Anand - Sadhana - Asli Naqli - Lata - Rafi - Evergreen Hindi Songs..by Filmi Gaane
2:39:57
Asli Naqli..
........................
No comments:
Post a Comment